रविवार, 22 मार्च 2020

पी॰एम॰ के निवेदन का करें स्वागत

पी॰एम॰ के निवेदन का करें स्वागत:  "पी॰एम॰मोदी के निवेदन का करें  स्वागत "---------------------------------------------पी॰एम॰मोदी.....

सुखमंगल सिंह का कोराना वायरस पर रचना
---------------------------------------------------
"पी॰एम॰मोदी के निवेदन का करें स्वागत "
---------------------------------------------
पी॰एम॰मोदी के निवेदन का करें अक्षरसः लोग स्वागत ,
भीषण विभीषिका का हो न जाये कहीं अपने देश आगत !
उन्होने बताया योग से स्वास्थ्य और निरोग होगी काया ,
माया के चक्कर में टक्कर लेते रहे दूषित हो गयी छाया |
जब कोरोना वायरस से पूरा विश्व ही घिरा हुआ घबराया ,
तब एक स्वर में भारतीय जनता कर्फ्यू अस्तित्व में आया |
इस महामारी में साफ- सफाई का रखना है सभी को ध्यान,
समारोहों से बचने- बचाने का बढ़ाना होगा अपने में ज्ञान |
संक्रमण रोकने में अमेरिका जैसा विकसित देश हलकान,
बड़ी आवादी वाला देश भारत इससे कैसे बचा पाएगा जान |
चीन में संक्रमण के बाद इटली में फैला उसका ताम झाम,
ब्रिटेन ने यात्रियों को भेजकर यहाँ भी मचवा दिया कोहराम |
सेनेटाइज़ से लोगों को साफ रखना चाहिए नगर और गाँव,
आपके कदम से भारत देश का सारे जहान में लहरेगा नाम |
*
लो लाया कोरोना आफत कौवों का भी बक्सा नहीं उसने प्रान ,
विश्व भर में इन्सानों को अपने घर में कैद करायाइसे लो मान |
पहले से ही पी एम जब दिलाते रहे लोगों को सफाई का घ्यान ,
अपने आस-पास साफ सफाई कराते रहो इससे होगा कल्यान |
अब दम तोड़ रहे भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर का रखिए ध्यान,
जल बचाने का भी उनका हो चुका है पहले से ही देश में ऐलान |
बिना जल के जीवन के अस्तित्व का आगे खतरा खड़ा बलवान,
पहले फिटकरी का एक टुकड़ा हमेशा रखिए अपने अपने साथ |
कोरोना वायरस के विषाणुओं का इससे भी होगा सम्पूर्ण नाश,
भारतीय फिटकरी सेनीटाइजर का ही करती रहती सदा से काम |
इसको पानी मिलाकर घोल से धोवे अपना शरीर -हाथ और पाँव,
निवेदन है आप सभी से 'मंगल' का रहें अपने बने - बनाए ठाँव |
-सुखमंगल सिंह ,अवध निवासी

बुधवार, 18 मार्च 2020

अहिंसा सत्य और करुणा के देश में

अहिंसा सत्य और करुणा के देश में: १-अहिंसा सत्य और करुणा के देश में ,जन्मे गांधी ,सुभाष ,विवेकानंद भेष में |२-.....

जब कभी भी आपको अभिमान हो !

जब कभी भी आपको अभिमान हो !: १- जब कभी भी आपको अभिमान हो !उस समय आपका रुख श्मशान हो |२- पंडित और पुरोहित.....

राम का नगर बचाने की सोचिये

राम का नगर बचाने की सोचिये: शास्र घर अपना है /बचाने की सोचये |खिसके न कोई ईट/जमानें की सोचिये |मंदिर तो इसे.....